HDFC Bank के चेयरमैन अतनु चक्रवर्ती को एक और कार्यकाल देने पर मुहर लगी

नियामकीय सूचना के मुताबिक, यह चक्रवर्ती का बैंक के साथ लगातार दूसरा कार्यकाल होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 27, 2023 | 4:13 PM IST

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने गैर-कार्यकारी चेयरमैन अतनु चक्रवर्ती को तीन साल का एक और कार्यकाल देने पर मुहर लगा दी है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन एवं स्वतंत्र निदेशक के रूप में चक्रवर्ती के नाम की अनुशंसा भारतीय रिजर्व बैंक से की है। इसके अलावा इस नियुक्ति को बैंक के शेयरधारकों से भी स्वीकृति लेनी होगी।

नियामकीय सूचना के मुताबिक, यह चक्रवर्ती का बैंक के साथ लगातार दूसरा कार्यकाल होगा। उन्हें पांच मई, 2024 से चार मई, 2027 तक के तीन साल के कार्यकाल के लिए गैर-कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त करने की अनुशंसा की गई है।

चक्रवर्ती को मई, 2021 में पहली बार बैंक का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इसके पहले वह अप्रैल, 2020 में आर्थिक मामलों के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी रहे हैं।

First Published : December 27, 2023 | 4:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)