उत्तर प्रदेश में कम मामले वाले क्षेत्र अनलॉक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 4:12 AM IST

उत्तर प्रदेश में एक महीने से चला आ रहा लॉकडाउन राजधानी लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सहित ज्यादातर बड़े शहरों में जारी रहेगा। हालांकि कम संक्रमण वाले 55 जिलों में बाजार मंगलवार से खुलेंगे। इन जिलों में भी बाजार केवल पांच ही दिन खुलेंगे और शनिवार व रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, बरेली, झांसी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, मुरादाबाद, बागपत, बिजनौर, देवरिया, गाजीपुर और सोनभद्र्र जिलों में लॉकडाउन पहले की ही तरह जारी रहेगा। इन शहरों में 600 से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीजों के होने के चलते अभी किसी तरह की ढील नहीं दी गई है।
लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद सहित 20 शहरों में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने की स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिलने के बाद इन शहरों में बाजार खोले जाएंगे। इसके लिए अलग से कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही किसी अन्य जिले में 600 से ज्यादा सक्रिय कोरोना मामले हो जाने की दशा में वहां पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक जिन 55 जिलों में कोरोना के सक्रिय मामले कम हैं वहां सुबह 7 बजे से लेकर रात 7 बजे तक बाजार खुलेंगे। हालांकि इन शहरों में कोविड कंटेनमेंट जोनों में किसी तरह की व्यापारिक गतिविधि संचालित नहीं की जाएगी। अंडे, मांस और मछली की दुकानों को पर्याप्त साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का ध्यान रखते हुए खोलने की अनुमति दे दी गई है। सभी शहरों में पहले की तरह से सब्जी मंडियां खुलेंगी। गेहूं खरीद केंद्र व राशन की सभी दुकानें खुलेंगी। सभी सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति की अनुमति रहेगी और इन्हें रोटेशन के आधार पर बुलाया जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निजी संस्थानों में कर्मचारी काम कर सकेंगे और सभी तरह की औद्योगिक इकाइयों में काम जारी रहेगा। पूरे प्रदेश में स्कूल कॉलेज और सभी तरह के शिक्षा संस्थान शिक्षण कार्य बंद रखेंगे। हालांकि उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यालय कर्मियों को बुलाया जा सकेगा। सभी कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल क्लब और शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहेंगे।

First Published : May 30, 2021 | 9:15 PM IST