आर्यावर्त ग्रामीण बैंक खोलेगा 17 नई शाखाएं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:03 AM IST

उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने तेज वृद्धि दर के चलते राज्य में 17 अन्य शाखाओं को खोलने का निर्णय लिया है।


इन शाखाओं के खुलने के बाद आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की राज्य के छह जिलों में 289 शाखाएं हो जाएगी। इस बैंक का निर्माण राज्य में तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों अवध ग्रामीण बैंक, बाराबंकी ग्रामीण बैंक और फर्रुखाबाद ग्रामीण बैंक को सम्मिलित करके किया गया है।

आर्याव्रत ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एन के जोशी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बैंक को पिछले वित्त वर्ष में 58 करोड़ का भारी मुनाफा हुआ। आने वाले वर्ष में इस मुनाफे 35 फीसदी होने की उम्मीद की जा रही है। जोशी ने यह भी बताया कि हमारा शुद्ध निष्पादित अस्तियों के 4.76 की दर से नीचे आने की भी संभावना है। इसका कारण केन्द्र सरकार द्धारा किसानों की गई कर्ज माफी की घोषणा है। आर्यावर्त ने पिछले वित्त वर्ष में 1,029 करोड़ रुपये कर्ज दिया था।

बैंक के पास  2,252 करोड़ रुपये की जमा राशि है। अप्रैल 2008 तक बैंक ने 10,100 एसएचएस इकाइयों को लगाने के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना बनाई है। इनमें से 8,000 इकाइयां बाराबंकी, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, कन्नौज, और फर्रुखाबाद जिलें में स्थापित भी हो गई है।

First Published : June 3, 2008 | 10:51 PM IST