बंगाल ने पूछे सबसे ज्यादा सवाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:40 AM IST

सूचना के अधिकार (आरटीआई) का लाभ उठाने में पश्चिम बंगाल सबसे आगे रहा है।
राज्य के मुख्य सूचना अधिकारी ए के भट्टाचार्य ने बताया कि साल 2008-09 के दौरान पश्चिम बंगाल में पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 10 फीसदी अधिक लोगों ने सूचना के अधिकार का लाभ उठाया है।
इस बारे में भट्टाचार्य ने बताया कि साल 2007-08 में लगभग 1,80,000 आवेदन प्राप्त हुए थे। साल 2008-09 के लिए यह आंकड़ा 10 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है।

First Published : April 25, 2009 | 1:42 PM IST