पश्चिम बंगाल सरकार ने 2007 के दौरान देश के प्रमुख औद्योगिक राज्यो में आए कुल निवेश प्रस्तावों में 7.7 फीसदी हिस्सा अपने राज्य में आकर्षित करने में सफलता हासिल की है।
ये प्रस्ताव औद्योगिक उद्यमी समझौतों के जरिए आए हैं। उद्योग महानिदेशालय ने कहा कि पश्चिम बंगाल को 2007 में 63,961 करोड़ रुपये के 226 प्रस्ताव प्राप्त हुए जो गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड द्वारा आकर्षित कुल निवेश प्रस्ताव का 7.7 फीसदी है।
उद्योग महानिदेशालय के उप निदेशक टीके दासगुप्ता ने बताया ‘ इस निवेश से कुल अतिरिक्त 1.17 लाख रोजगारों का सृजन होने की संभावना है। इस दौरान ज्यादातर निवेश प्रस्ताव लोहा और इस्पात क्षेत्र से आए हैं। कुल निवेश में इनकी हिस्सेदारी 46.64 प्रतिशत है। इस बाद 17,714 करोड़ रुपये निवेश के साथ बिजली क्षेत्र की 27.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इस साल राज्य को 2,190 करोड़ रुपये मूल्य के 15 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और नए उद्योगों की स्थापना से राज्य में रोगजार के 6512 नए मौके तैयार होने का अनुमान है। इस दौरान आटो मोबाइल और आटो कलपुर्जा क्षेत्र में भी निवेश काफी निवेश आएगा। इसमें से ज्यादातर निवेश टाटा मोटर्स की सिंगुर स्थित छोटी कार परियोजना के लिए आया है।
इसके अलावा जिन क्षेत्रों ने निवेश जुटाने में कामयाबी हासिल की है उनमें खाद्य प्रसंस्करण (339 करोड़ रुपये), जूट और टेक्सटाइल (338 करोड़ रुपये), रसायन (1960 करोड़ रुपये), इंजीनियरिंग (296 करोड़ रुपये), रिफाइनरी (5941 करोड़ रुपये) शामिल हैं।