बीएचईएल को महेश्वर परियोजना से ठेका मिला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 7:19 PM IST

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने कहा है कि वह महेश्वर हाइडल पॉवर प्रोजेक्ट्स को उपकरणों की आपूर्ति करेगी।


बीएचईएल ने हालांकि परियोजना में इक्विटी साझीदार बनने से इनकार किया है। बीएचईएल के भोपाल इकाई के कार्यकारी निदेशक आर के सिंह ने कहा है कि ‘हम तय समय के मुताबिक अगले साल से परियोजना के लिए 40 मेगावाट हाइड्रो टरबाईन की आपूर्ति कर रहे हैं।’


उन्होंने बताया कि इस समय बीएचईएल ने परियोजना के लिए कुछ उपकरणों की आपूर्ति शुरू कर दी है। परियोजना से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि करीब 67 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और नदी के दाएं किनारे पर निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।


परियोजना का विकास पश्चिमी मध्य प्रदेश के मंडलेश्वर कस्बे में नर्मदा नदी पर किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक बीएचईएल इक्विटी साझेदारी हासिल करने के बदले में घटी दरों पर उपकरणों की आपूर्ति करेगी। कंपनी कुल 615 करोड़ रुपये की पेशकश कीमत के मुकाबले 573 करोड़ रुपये लेगी। इस तरह बीएचईएल परियोजना के लिए 42 करोड़ रुपये की छूट दे रही है। बीएचईएल परियोजना के लिए काप्लान हाइड्रो टरबाइन की आपूर्ति करेगी।

First Published : April 9, 2008 | 10:35 PM IST