मुक्केबाजी का मक्का बनेगा भिवानी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:02 PM IST

ओलंपिक में विजेंद्र कुमार के  बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी में एक मुक्केबाजी अकादमी बनाने की घोषणा की है।


मालूम हो कि विजेंद्र भिवानी में ही पला-बढ़ा है और उसने सुविधाओं और संसाधनों की कमी के बावजूद ओलंपिक में अपना परचम लहराया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विजेंद्र को पदोन्नत कर पुलिस उपाधीक्षक बनाने और  क्वार्टर फाइनल जीतने के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

हुड्डा ने कहा कि अगर विजेंद्र ओलंपिक में स्वर्ण पदक को भी अपने नाम कर लेता है तो उसे 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। राज्य सरकार की खेल नीति के तहत ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले को दो करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वाले को एक करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले  खिलाड़ी को 50 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा। हुड्डा ने कहा कि ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले प्रत्येक हरियाणवी खिलाड़ी को 25 लाख रुपये  दिए जाएंगे।

First Published : August 21, 2008 | 9:59 PM IST