15 मई को खुलेगी राजपुरा संयंत्र की बोली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:42 PM IST

पंजाब के राजपुरा ताप विद्युत संयंत्र के लिए चयनित कंपनी  का नाम आने वाली 15 मई को घोषित किया जाएगा।


इस योजना के लिए 13 कंपनियों ने योग्यता आवेदन पत्र (आरएफक्यू) दाखिल किये थे। इन कंपनियों में रिलांयस, लार्सन, टूब्रो और एस्सार शमिल थी।


इसके अलावा लैंको इन्फ्राटेक, भीलवाड़ा एनर्जी, इंडियाबुल्स पावर प्रोजेक्ट, स्टरलाइट,जेएडब्लयू, आईडीएफसी, स्पैनिश कंपनियों का समूह यूनीयन फिनोसा इंटरनेशनल आदि ने भी इस परियोजना के लिए आरएफक्यू को दाखिल किया था। इस योजना के लिए डेवलपर का चयन शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर किया जाएगा।

First Published : May 6, 2008 | 10:01 PM IST