काले धन से पेंशन फंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:26 AM IST

काले धन के इस्तेमाल के अपने सिद्धांत पर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं।
आडवाणी ने कहा है कि उन्होंने एक्स-सर्विसमेन के लिए आश्चर्यजनक रूप से ‘स्वदेशी’ काला धन मुहैया कराने के लिए एक पेंशन फंड तैयार करने की योजना बनाई है। हालांकि यह कोई नहीं जानता कि कितने एक्स-सर्विसमेन इस आइडिया को पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो पूर्व सैनिकों की पेंशन में इजाफा कर उन्हें लाभान्वित करेंगे। वे स्विस बैंकों में छिपा कर रखे गए भारतीय काले धन के एक बड़े हिस्से का इस कार्य के लिए इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने इस धन को वापस भारत लाए जाने का भरोसा जताया। उन्हें इस काले धन पर विस्तृत रिपोर्ट जारी होने की संभावना है।

First Published : April 17, 2009 | 8:55 PM IST