नैनो के घर में उतरेंगे बोइंग और एयरबस

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 10:16 PM IST

उत्तराखंड के पंतनगर में भविष्य में बोइंग और एयरबस विमान उतरने लगेंगे। राज्य सरकार ने कुमाऊं क्षेत्र स्थित पंतनगर हवाईअड्डे का विस्तार करने की घोषणा की है।
राज्य में बढ़ते औद्योगीकरण और पर्यटन को देखते हुए सरकार ने इसका विस्तार करने की घोषणा की है। इसके बाद पंतनगर हवाईअड्डा बोइंग और एयरबस विमानों के उतरने के लायक बन जाएगा।
 
पंतनगर में नेस्ले, बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के संयंत्र हैं। इस योजना के पहले चरण में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण पंतनगर हवाईअड्डे पर एक और रनवे का निर्माण करेगा। नया रनवे 4500 फीट लंबा होगा। फिलहाल भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण लगभग 75 करोड़ रुपये का निवेश कर हवाईअड्डे का आधुनिकीकरण कर रहा है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘इस परियोजना के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है। इस हवाईपट्टी को 7000 फीट लंबा किया जाएगा।’ इस विस्तार के लिए सरकार ने भूमि का अधिग्रहण भी कर लिया है।
हवाईअड्डे पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण किंगफिशर ने पंतनगर के लिए शुरू होने वाली विमान सेवा को कुछ समय के लिए टाल दिया है। किं गफिशर की उड़ानें अब आने वाले 15-30 दिनों में ही शुरू हो पाएंगी।

First Published : March 31, 2009 | 9:05 PM IST