बैंको के कर्ज से बुक कराइए डीडीए फ्लैट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 3:03 PM IST

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की हाउसिंग स्कीम-2008 के तहत आवेदन के लिए बैंकों से मिलने वाले कर्ज की ब्याज दर 10 फीसदी होगी।


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से चार महीने के लिए 1.5 लाख रुपये कर्ज लेने पर आवेदकों को 5000 रुपये ब्याज देने होंगे।

वही 662 रुपये उन्हें प्रोसेसिंग फीस के रूप में चुकाने पड़ेंगे। यानी कि कुल 5662 रुपये देकर कोई भी भारतीय नागरिक जिसके पास पैन नंबर हो और डीडीए की तरफ से उसके नाम कोई मकान या प्लाट आवंटित नहीं हो, हाउसिंग स्कीम के तहत आवेदन कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक अधिक से अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए बैंकों की तरफ से 10 फीसदी ब्याज दर तय की गयी है। सोमवार शाम तक बैंकों ने यह ब्याज 12 फीसदी की दर से लेने का मन बनाया था। लेकिन देर शाम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 10 फीसदी की दर से ब्याज लेने के मामले में सर्कुलर जारी कर दिया।

First Published : August 5, 2008 | 9:42 PM IST