50 फीसदी की दर से बढ़ रहा है ब्रांडेड आभूषण उद्योग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 6:57 PM IST

देश के छोटे और मझोले शहरों में भी अब ब्रांडेड आभूषण सिर चढ़ कर बोलने लगे हैं। इन शहरों में संगठित आभूषण बाजार करीब 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।


औरा के क्षेत्रीय प्रमुख (उत्तर और पूर्व) एस राजा ने बताया कि 20,000 करोड़ रुपये के इस बाजार में संगठित आभूषण उद्योग की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत है। औरा भारत में दूसरी सबसे बड़ी हीरों के आभूषण बनाने वाली श्रृंखला है। कंपनी के 23 शहरों में 34 एक्सक्लूसिव स्टोर हैं।


उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान हमने अपने खुदरा बिक्री केन्द्रों की संख्या को बढ़ाकर 50 करने का लक्ष्य तय किया है। उत्तर प्रदेश में भी कंपनी कानपुर और वाराणसी में दो स्टोर खोलेगी। लखनऊ, आगरा और नोएडा में कंपनी के शो रूम पहले ही हैं। राजा ने कहा कि कंपनी सालाना 65 प्रतिशत की दर से विकास कर रही है और भारतीय बाजार को लेकर काफी उत्साहित है।


औरा ने भारतीय बाजार में 2004 में प्रवेश किया था और इस समय संगठित आभूषण के बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत है। इस खंड में पहले स्थान पर तनिष्क काबिज है। उन्होंने कहा कि हम नवीनतम डिजायन और एक्सक्लूसिव शो रूप पर विशेष तौर से ध्यान दे रहे हैं। इस कारण कंपनी ने कारोबार के विस्तार के लिए फै्रंचाइजी रूट या दुकान दर दुकान उत्पादों को पहुंचाने के ढंग को नहीं अपनाया।

First Published : April 2, 2008 | 10:01 PM IST