कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की बुंदेलखंड में बढ़ती सक्रियता को देखते हुए उत्तर प्रदेश की मुखिया मायावती ने प्रशासन के तार कसने के साथ नया कदम भी उठाया है।
मायावती ने क्षेत्र के विकास के लिए बुंदेलखंड विकास निगम का गठन किया है, जो बुंदेलखंड के विकास के लिए नई-नई परियोजनाओं की शुरुआत करेगा। प्रदेश के इतिहास में किसी क्षेत्र विशेष के लिए बनने वाला यह पहला निगम है। निगम के गठन के साथ ही मायावती ने झांसी के कमिश्नर पी. वी. जगनमोहन को हटा दिया है।
दरअसल, जगनमोहन ने पिछले सप्ताह राहुल गांधी के उनके कार्यालय पर धरना देने के बाद मुलाकात कर किसानों की समस्याओं पर और रोजगार गारंटी योजना के सही तरीके से न चलने संबंधी ज्ञापन लिया था। जगनमोहन को अपने पद से हटाकर मनोरंजन कर आयुक्त बना दिया और वरिष्ठ नौकरशाह रामेन्द्र त्रिपाठी को झांसी का नया कमिश्नर बना दिया गया।
राज्य सरकार ने बुंदेलखंड विकास निगम का गठन करते हुए रमेश कुमार शर्मा को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है। शर्मा झांसी के रहने वाले हैं और पहले की बहुजन समाज पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं।