राजस्थान और हरियाणा में बस समझौता

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 12:45 AM IST

हरियाणा परिवहन विभाग और राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने दोनों राज्यों के बीच एक आपसी परिवहन समझौता किया है जिसके तहत हरियाणा रोड़वेज की बसें राजस्थान के 405 रूटों पर चलेंगी।


इन रूटों के दायरे में 1,22,796 किलोमीटर लंबी सड़क आएंगी। इस फैसले के बारे में हरियाणा के परिवहन मंत्री मंगे राम गुप्ता ने बताया कि इस बारे में 25 अप्रैल को जयपुर में दोनों राज्यों के बीच एक समझौता किया गया है।


नए समझौते के तहत जिन रूटों को शुरू किया जाएगा उनमें कैथल से सालासर, सिरसा से सालासर, नरनौल से चित्तूर, जिंद से बालाजी, दिल्ली से सरदार सरोवर, यमुना नगर से जयपुर, झार से अल्वर, झार से कोटा, चंडीगढ़ से  पुष्कर, दिल्ली से चित्तौर, सिरसा से पोखरन, सिरसा से जोधपुर, जिंद से जोधपुर, रेवाड़ी से कोटा, नरनौल से चित्तौर, फरीदाबाद से बीकानेर, फरीदाबाद से कोटा, पानीपत से कोटा, भिवाड़ी से कोटा, फतेहबाद से बालाजी और फतेहाबाद से जोधपुर शामिल हैं। गुप्ता ने कहा कि इन नए रूटों से दोनों राज्यों के लोगों को फायदा मिलेगा।

First Published : April 30, 2008 | 10:12 PM IST