उत्तराखंड परिवहन निगम (यूटीसी) ने सार्वजनिक निजी साझेदारी के तहत शहर के गांधी रोड पर स्थित प्रमुख संपत्ति को हैदराबाद की नार्गाजुन कंस्ट्रक्शंस कंपनी लिमिटेड (एनसीसीएल) को सौंपने का फैसला किया है।
यूटीसी और एनसीसीएल के बीच हुए समझौते के तहत कमर्शियल मॉल का निर्माण करीब 1.06 एकड़ जमीन में किया जाएगा, यहां पुराना बस अड्डा स्थित है। नए मॉल के निर्माण के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे। एनसीसीएल इस संपत्ति को निर्माण, प्रचालन, रखरखाव और स्थानांतरण मॉडल (बीओएमटी) के आधार पर 30 सालों के लिए करेगा।
उल्लेखनीय है कि एनसीसीएल का चयन खुली प्रतियोगिता बोली प्रक्रिया के तहत हुई थी। यूटीसी के अधिकारी ने बताया कि रियायत अवधि के दौरान एनसीसीएल यूटीसी को वार्षिक भुगतान के रूप में 1.08 करोड़ रुपये देगा। भुगतान साल में दो किश्तों में अदा किया जाएगा। सार्वजनिक सुविधाओं के अलावा, यूटीसी को कम से कम 7500 वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस भी मुहैया कराया जाएगा।
यह उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य 2 सालों के पूरी कर ली जाएगी। उत्तराखंड बुनियादी ढांचा विकास कंपनी लिमिटेड (यू-डेक) को यूटीसी ने इस परियोजना के लिए ट्रांसेक्शन एड्वाजरी सर्विसेज अनिवार्य किया है। यू-डेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पंकज प्रसाद ने बताया, ‘इस तरह की पहल बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी ला सकती है।