मंदी में घट रहा पाठय पुस्तकों का कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:26 PM IST

दिल्ली में पाठय पुस्तकों के कारोबार में भी 30 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है। हालांकि इसके लिए मंदी की मार से अधिक सरकारी नीति को जिम्मेदार बताया जा रहा है।


सोमवार को पुस्तक विक्रेता हितकारी संघ द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के समक्ष पुस्तक व्यापारियों ने कारोबार में इजाफा के लिए अपनी मांगें रखीं।

पुस्तक विक्रेताओं ने बताया कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में शिक्षक खुद ही किताबों की खरीदारी कर बच्चों को वितरित कर रहे हैं।


इन किताबों की खरीदारी भी वे सीधे तौर पर दिल्ली सरकार से करते हैं। विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री से ऐसी व्यवस्था लागू करने की मांग की कि शिक्षक पुस्तक विक्रेताओं से किताबों की खरीदारी करे न कि सरकार से।

दिल्ली में ई-बैग्स योजना

दिल्ली में प्लास्टिक बैग पर प्रतिबंध लगने के बाद ई-बैग्स एक्सचेंज योजना पेश की गई है।

First Published : January 19, 2009 | 8:53 PM IST