हिमाचल में बनेगा तितली पार्क

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:43 AM IST

तितलियों को सहेज कर रखने  के लिए हिमाचल प्रदेश के शोघी में तितली पार्क बनाया जा रहा है। शोघी कालका से शिमला जाने वाली सड़क पर एक छोटा सा कस्बा है।


राज्य के पर्यावरण सचिव हरेन्द्र हीरा ने बताया कि राज्य के पहले तितली पार्क की स्थापना के लिए जमीन की पहचान कर ली गई है। इस पार्कसे क्षेत्र के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

First Published : June 20, 2008 | 10:31 PM IST