छोटे उद्यमियों के लिए ‘केयर सेंटर’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 10:47 AM IST

इलाहाबाद बैंक ने छोटे और मझोले उद्यमियों की मुश्किलों को कम करने के इरादे से कानपुर में ‘एमएसएमई केयर सेंटर’ खोला है।


मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए बैंक के इस कदम को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इससे राज्य भर के छोटे कारोबारियों को मदद मिलने की उम्मीद है।

इस केंद्र के जरिए सूक्ष्म, छोटे तथा मझोले उद्यमियों (एमएसएमई) को अपने खातों का पुनर्गठन करने और भुगतान का तेजी के साथ निपटान करने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 15 लाख से अधिक छोटे और मझोले कारोबारी हैं। बैंक ने कानपुर के अलावा ऐसे केंद्र लुधियाना, नई दिल्ली, कोलकाता, रांची और भोपाल में खोले हैं।

इलाहाबाद बैंक के कार्यपालक निदेशक जे पी दत्त ने बताया कि ‘राज्य में कृषि के अलावा एमएसएमई हमारे लिए विकास की संभावनाओं वाला प्रमुख क्षेत्र है।’ दत्त ने एमएसएमई ग्राहकों के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की।

First Published : December 23, 2008 | 8:53 PM IST