कोलकाता में कास्टिंग क्लीनिक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 4:43 AM IST

इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रोमोशन कौंसिल (ईईपीसी) की पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय इसी साल दिसंबर महीने तक कोलकाता में  ‘कास्टिंग क्लीनिक’ खोलने की योजना बना रही है।


इस क्लीनिक में छोटे और मझोले उद्यम (एसएमई) के उत्पादों को जांचने-परखने के साथ ही विकसित करने का काम किया जाएगा। ईईपीसी-ईआर के अध्यक्ष आर. पी. सहगल ने बताया, ‘हम लोग कोलकाता में कास्टिंग क्लीनिक खोलने की योजना बना रहे हैं।

शुरुआत में क्लीनिक पर 50 लाख रुपये का खर्च आएगा।’ वर्तमान में ईईपीसी ने मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के साथ गठजोड़ किया है और साथ ही विशेषज्ञों के लिए जाधवपुर विश्वविद्यालय के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कास्टिंग क्लीनिक से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी।

First Published : June 10, 2008 | 10:18 PM IST