उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:38 AM IST

उत्तर प्रदेश में अब सभी तरह की शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नकली शराब व ज्यादा कीमत पर बिक्री की शिकायत के लिए टोलफ्री नंबर जारी किया गया है जिसे सभी शराब की दुकानों पर डिस्प्ले किया जाएगा।

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी के मुताबिक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805331 शुरु किया गया है जबकि शिकायतकर्ताओं की सुविधा को देखते हुए विभाग द्वारा भारत दूर संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से पांच अंकों का एक नया टोल फ्री नंबर 14405 भी आवंटित कराया गया है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर को सभी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप पर अंकित कराया जाएगा, जिससे दुकानों पर होने वाली अनियमितता की शिकायत के साथ-साथ अन्य स्थानों पर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के स बन्ध में किसी भी प्रकार की शिकायत तत्काल किया जा सकेगा।

आयुक्त ने बताया कि दुकानों पर ओवर रेटिंग, शराब की गुणवत्ता से छेड़-छाड़ और विक्रेताओं की गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने और शराब के उत्पादन से लेकर उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण मदिरा पहुंचाने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम के साथ-साथ फुटकर दुकानों पर भी देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर दुकान एवं मॉडल शाॅप पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का फैसला लिया गया है। सेंथिल पांडियन के मुताबिक अब तक देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों तथा मॉडल शॉप के लगभग 27,500 दुकानों में से लगभग 18,000 दुकानों पर कैमरा लगाया जा चुका है, बाकी दुकानों पर कैमरा जल्द लगाने  के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद रैंडम आधार पर डीवीआर चेक किए जा सकेंगे, जिससे दुकानों पर होने वाले अवैध गतिविधियों को रोके जाने में मदद मिलेगी।

पांडियन ने बताया कि डिस्टलरीज से अल्कोहल का परिवहन करने वाले टैंकरों तथा चीनी मिलों से शीरे का परिवहन करने वाले टैंकरों के चालकों द्वारा चोरी किये जाने की शिकायतें मिलती रहती है। टैंकरों से होने वाली चोरी पर रोक लगाने और अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिये विभाग ने टैंकरों में सील लगाये जाने की पहले से चल रही व्यवस्था को बदलते हुए डिजिटल लॉक लगाये जाने का फैसला किया है।

First Published : September 30, 2021 | 12:08 AM IST