चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नया टर्मिनल अगले साल जून तक बनकर तैयार होगा। इस परियोजना की अनुमानित लागत 70 करोड़ रुपये है और इसकी क्षमता 500 यात्रियों की होगी।
आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस और पूरी तरह से वातानुकूलित यह टर्मिनल 12,150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला होगा। टर्मिनल में तीन एयरोब्रिज, दृश्य दिशानिर्देशन प्रणाली, एस्केलेटर, एलीवेटर और सीसीटीवी लगे होंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि परियोजना के पूरा होने से न केवल यात्रियों बल्कि परिचालकों को भी काफी राहत मिलेगी। मौजूदा भवन में जगह की कमी के कारण निजी कंपनियों को परिचालन शुरू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। चंड़ीगढ़ हवाई अड्डे के मौजूदा भवन में एक समय में केवल 150 यात्रियों के लिए ही जगह है।
नए टर्मिनल के तैयार होने के बात पुराने भवन को धवस्त कर दिया जाएगा। हवाई अड्डा नियंत्रक सुनील दत्त ने बताया कि ‘नई परियोजना का काम काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और हमें उम्मीद है कि जून 2009 तक नया टर्मिनल भवन तैयार हो जाएगा।’ उन्होंने बताया कि अक्टूबर अंत से जेट लाइट भी यहां से अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। अगले साल अक्टूबर तक दुबई के लिए उड़ान शुरू करने की योजना है।