हिमाचल प्रदेश में ब्रॉडबैंड की पैठ बढ़ाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने उपभोक्ताओं को सस्ते व टिकाऊ कंप्यूटर मुहैया कराने का फैसला किया है।
इन कंप्यूटरों की कीमत 14,000 रुपये से शुरू होगी। एचपी टेलीकॉम सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कौशल ने बताया, ‘राज्य भर में सिर्फ 12,000 उपभोक्ता ही ऐसे हं। जो ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। राज्य में अधिक से अधिक उपभोक्ताओं के ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल नहीं करने का मुख्य कारण कंप्यूटर की उपलब्धता कम होना है।
इस लिहाज से हमलोगों ने उपभोक्ताओं को पीसी और लैपटॉप मुहैया कराने का फैसला किया है। बीएसएनएल से मुहैया कराए जाने वाले कंप्यूटर की कीमत 14,000 से लेकर 16,000 रुपये की रेंज में होगी। यही नहीं बीएलएनएल अपने ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं को 600 रुपये की आसान किश्त पर कंप्यूटर मुहैया कराएगी।’
उन्होंने यह भी बताया, ‘ इस समय ब्रॉडबैंड सेवा 160 स्टेशनों में उपलब्ध है। आने वाले एक साल में हमलोगों की योजना राज्य में ब्रॉडबैंड सेवा के लिए मौजूद स्टेशनों को दोगुना करने की है ताकि राज्य में ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 50,000 के आंकड़े को छू सके।’ बहरहाल राज्य के कुछ सुदूर इलाकों में पहले से ही ब्रॉडबैंड की सेवा मुहैया कराई जा रही है।
अनिल कौशल ने बताया, ‘राज्य में ऐसे कई गांव हैं जहां बर्फबारी की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद वहां दूरसंचार सेवा को पहुंचाया जाता है। राज्य में करीब 16,425 गांव हैं जिसमें से करीब 16,297 गांवों में दूरसंचार की सेवाएं उपलब्ध है। मसलन 99.02 फीसदी गांवों में दूरसंचार सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।’
उन्होंने बताया, ‘मोबाइल सर्विस मार्केट में बीएसएनएल की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। एक आंकड़े के मुताबिक राज्य में करीब 5,20,328 बीएसएनएल मोबाइल उपभोक्ता हैं। जिसमें करीब 4,09,346 लैंडलाइन और 82,854 डबल्यूएलएल कनेक्शन है।’
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया, ‘उपभोक्ताओं के लिए बिलिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हमलोग जल्द ही एकीकृत बिलिंग प्रणाली को शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इस प्रणाली को चुनिंदा केंद्रों पर शुरू किया जाएगा।’