केमिस्टों ने भी खोला मोर्चा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के ड्रगिस्ट और केमिस्टों ने सरकार द्वारा वैट की दरों में बढ़ोतरी किए जाने के बाद मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश सरकार ने वैट की दरों को 4 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 तक बढ़ा दिया है।


ऐसे में यूपी केमिस्ट ऐंड ड्रगिस्ट फेडरेशन(यूपीसीडीएफ) ने 8 अक्टूबर तक शहर में दवाइयों की फुटकर और थोक बिक्री के बंद का आह्वान किया है। यूपीसीडीएफ के महामंत्री सुरेश गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि वैट की दरों में बढ़ोतरी होने से राज्य में सर्जिकल सामान पड़ोसी राज्यों दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड से लाने के लिए बढ़ावा मिलेगा।

वैट की दरों में बढ़ोतरी होने से राज्य में प्रतिमाह लगभग 60 करोड़ रुपये का सर्जिकल सामान चोरी छुपे लाया जाएगा। इस फेडरेशन के संरक्षक गिरिराज रस्तोगी ने कहा कि ‘अगर राज्य सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो भविष्य में हम उत्तर प्रदेश बंद की घोषणा भी कर सकते है।’ उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सर्वोसर्वा राज्य सभा सदस्य बनवारी लाल कंछल ने भी दैनिक प्रयोग की कई वस्तुओं में हुई वैट दरों की बढ़ोतरी के खिलाफ बंद का ऐलान किया है।

First Published : October 6, 2008 | 10:46 PM IST