सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (पीएसयू) की नवरत्न कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (एचपीसीएल) छत्तीसगढ़ में बॉयो-डीजल संयंत्र स्थापित करने और राज्य में जटरोफा की खेती के लिए 400 करोड़ रुपये निवेश करने की जुगत में है।
इस बाबत कंपनी और राज्य सरकार के बीच समझौते पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। एचपीसीएल राज्य सरकार की स्वामित्व वाली छत्तीसगढ अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (क्रेडा) के साथ संयुक्त उपक्रम बनाना चाहती है। इस संयुक्त उपक्रम में एचपीसीएल की 74 फीसदी और क्रेडा की 26 फीसदी हिस्सेदारी होगी।
मालूम हो कि एचपीसीएल देश की बड़ी रिफाइनरिंग और पेट्रोलियम उत्पाद विपणन कंपनियों में से एक है। क्रेडा के प्रबंध निदेशक एस के शुक्ला ने बताया, ‘समझौते के तहत यह कहा गया है कि एचपीसीएल सरकार की स्वामित्व वाली 15,000 हेक्टेयर से भी अधिक की बंजर भूमि पर जटरोफा की खेती करेगी।’