दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के 10 जून को छत्तीसगढ़ में पहुंचने का अनुमान है। राज्य में आमतौर पर 12 जून को मानसून अपनी दस्तक देता है।
इस तरह यहां की फिजाओं में दो दिन पहले ही मानसूनी बदरी बिखरने की उम्मीद जताई जा रही है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ए एस शास्त्री ने बताया कि ‘भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि मानसून केरल के तट पर 29 मई को दस्तक देगा। इस पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में 10 जून तक मानसूनी बौछारें पड़ने लगेंगी।