उड़ान सेवा के जरिये वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या से जुड़ेगा चित्रकूट

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 8:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की धार्मिक नगरी अब देश के प्रमुख स्थानों से हवाई सेवा के जरिये जुड़ेगी। प्रदेश की योगी सरकार चित्रकूट में हवाई अड्डे का निर्माण करा रही है और जल्दी ही यहां से वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरु हो जाएंगी।
प्रदेश सरकार अगले सप्‍ताह पेश होने वाले सालाना बजट में चित्रकूट हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त धन का आवंटन कर इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव सुरेंद्र सिंह के मुताबिक प्रदेश में हवाई अड्डे से संबंधित सभी परियोजनाओं की निगरानी मुख्‍यमंत्री नियमित तौर पर खुद कर रहे हैं। पहले चरण में चित्रकूट से प्रयागराज और कानपुर को हवाई सेवाओं से जोड़ा जायेगा। चित्रकूट का हवाई अड्डा प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को और गति देगा।
मध्य प्रदेश की सीमा पर मौजूद भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थल चित्रकूट जिले में हवाई अड्डा विंध्य पर्वत श्रृंखला के बीच पहाड़ी पर बनाया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को ध्यान में  रखते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट को डिफेंस सुरक्षा गलियारे के छह नोड्स में से एक बनाया है। प्रदेश सरकार ने यहीं से 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड  एक्सप्रेस-वे की शुरुआत भी की है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक विंध्य रेंज की एक पहाड़ी पर बने टेबल टॉप पर बनाया जा रहा चित्रकूट हवाई अड्डा देश का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा होगा। करीब 260  एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे इस हवाई अड्डे पर 1475 मीटर लबा और 23 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जा रहा है। इस समय नए टर्मिनल, एप्रन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल भवन और कार पार्किंग निर्माण का कार्य चल रहा है। सरकार ने 92 करोड़ रुपये की इस परियोजना के लिए 50 करोड़ रुपये अब तक जारी कर दिए हैं।
गौरतलब है कि साल 2017 में जब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई उस समय प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गोरखपुर सहित कुल चार एयरपोर्ट थे। बीते तीन सालों में ही देश में इन चार हवाई अड्डों के अलावा यात्री वायुयानों के लिए प्रयागराज, कानपूर, हिंडन और बरेली हवाई अड्डे तैयार हो गए हैं जबकि आजमगढ़, अलीगढ, चित्रकूट, मुरादाबाद, सोनभद्र, श्रावस्ती , अयोध्या, कुशीनगर और सहारनपुर (सरसावां) में एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। बरेली से अगले महीने से दिल्ली के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है।
इसके अलावा नोएडा के जेवर में विश्वस्तरीय अंतराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का मेगा प्रोजेक्ट ज़्यूरिख एयरपोर्ट कंपनी के सहयोग से निर्माण की प्रक्रिया में है। कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनकर तैयार हो चुका है, बहुत जल्द यहां से विमान सेवा शुरु हो जाएगी। कुशीनगर उत्तर प्रदेश से होकर गुजरने वाले बौद्ध परिपथ का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

First Published : February 19, 2021 | 9:08 PM IST