आम आदमी को लोकल में सफर करने की इजाजत नहीं

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:27 AM IST

कोरोनावायरस की स्थिति में सुधार होने के बावजूद मुंबईवासियों को फिलहाल लोकल ट्रेन में यात्रा करने को नहीं मिलेगा। मुंबई में कोविड-19 की संक्रमण दर और ऑक्सीजन वाले बेड या सामान्य बेड की बुकिंग की तादाद मेंं भी कमी आई है और शहर अनलॉक के पहले चरण (लेवल-1) में जाने की योग्यता रखता है फिर भी इसे 27 जून तक लेवल-3 में रहना होगा। यानी लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ( बीएमसी) द्वारा जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, उन शहरों और जिलों को लेवल-1 में रखा जाएगा जहां संक्रमण की दर 5 फीसदी है और ऑक्सीजन तथा अस्पताल के बेड पर मरीज 25 फीसदी से कम हैं। ऐसे जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह हटाए जा सकते हैं। लेवल-3 की श्रेणी में ऐसे जिलों को रखा गया है जहां संक्रमण की दर पांच से 10 फीसदी है और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के भरे हुए बेड की संख्या 40 फीसदी से अधिक हैं। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में संक्रमण की दर घटकर 3.79 फीसदी रह गई है और ऑक्सीजन तथा अस्पतालों के बुक बेड 23.56 फीसदी हैं।
कोरोना संक्रमण की रफ्तर भले की धीमी पड़ गई हो लेकिन कोरोनावायरस का खतरा अभी भी बरकरार है। महाराष्ट्र के मदद एवं पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि जब तक मुंबई में कोरोनावायरस का संक्रमण खत्म नहीं होगा तब तक लोकल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। राज्य सरकार ने इस महीने, साप्ताहिक कोविड-19 संक्रमण दर और ऑक्सीजन की मांग तथा अस्पतालों के खाली बेड की संख्या के आधार पर प्रतिबंधों में ढील दिए जाने की पांच स्तरीय योजना की घोषणा की थी। स्थिति में सुधार होने के कारण मुंबई पहले चरण में पहुंच गया।

First Published : June 21, 2021 | 11:22 PM IST