नोएडा में डेटा सेंटर बनाएंगी कंपनियां

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:26 AM IST

देश का आईटी केंद्र बनते जा रहे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सिंगापुर की कंपनियों ने डेटा सेंटर सहित कई क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जताई है। सिंगापुर की एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर (एसटीटी जीडीसी) इंडिया ने नोएडा में एक ग्रीनफील्ड डेटा सेंटर कैंपस बनाने की पहल की है।

आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सिंगापुर की कई कंपनियों ने इंट्रीग्रेटेड टाउनशिप, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और डेटा सेंटर क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई है। इसके साथ ही अमेरिका, जापान तथा कोरिया की बड़ी कंपनियां भी नोएडा में आईटी इंडस्ट्री से संबधित पाने प्रोजेक्ट लगाने में तेजी दिखा रही हैं।

अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और जापान की कंपनी एनटीटी ने भी नोएडा में डेटा सेंटर बनाने के लिए जमीन भी ली है। हीरानंदानी ग्रुप सहित कई अन्य भारतीय कंपनियों ने नोएडा में डेटा सेंटर पार्क की स्थापना करने का फैसला किया है।

अधिकारियों के अनुसार सिंगापुर की कंपनी ने 600 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश के साथ 18 मेगावॉट की आईटी क्षमता के साथ डेटा सेंटर कैंपस बनाने का प्रस्ताव दिया है।

डेटा सेंटर कैंपस बनाने के लिए सिंगापुर की कंपनी ने नोएडा में लगभग 3 एकड़ के एक प्लॉट को चिह्नित है। दूसरे चरण में 500 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ 36 मेगावॉट क्षमता का आईटी लोड डाटा सेंटर स्थापित किया जा सकेगा। दूसरा चरण पूरा होने के बाद प्रोजेक्ट में लगभग 1100 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है और इससे 80 लोगों को प्रत्यक्ष और लगभग 1,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

First Published : October 7, 2021 | 11:43 PM IST