छात्र की मौत पर मुआवजा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 12:48 AM IST

महाराष्ट्र में रेलवे की परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के हमले में मारे गए एक छात्र के संबंधियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेढ़ लाख रुपया मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।


मुंबई में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मार-पीट के कारण बिहार के नालंद जिले के छात्र पवन कुमार की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री ने इस छात्र की मौत पर गहरा दुख जताते हुए  उसके परिवार वालों को सरकारी कोष से एक लाख रुपये और मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।

नीतीश कुमार ने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से फोन पर बातचीत की और उनसे पूरे महाराष्ट्र में रह रहे बिहार के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने का
अनुरोध किया।

First Published : October 21, 2008 | 9:47 PM IST