कांग्रेस का मुफ्त बिजली का वादा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 2:43 AM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक एक सप्ताह पहले आज कांग्रेस ने लोकलुभावन घोषणा पत्र जारी कर मतदाताओं को लुभाने के लिए आखिरी तीर चलाया।


घोषणापत्र में राज्य की जनता को 2 रुपये किलो चावल, किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के साथ ही राज्य में सच्चर समिति की रिपोर्ट के अनुसार अल्पसंख्यक समाज को समुचित सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया गया है।

रायपुर में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धनेंद्र साहू और वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल और घोषणापत्र समिति के संयोजक अरविंद नेताम ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया।

इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों को ब्याज मुक्त अल्पकालिक कृषि ऋण देने, धान खरीदी पर 251 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने और किसानों की जमीन उनकी स्वीकृति के बिना अधिग्रहण नहीं करने का वादा भी  किया गया है।

First Published : November 7, 2008 | 8:37 PM IST