कोरोना की लड़ाई में मांगा सहयोग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:21 AM IST

कोविड नियंत्रण के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत जून में तय एक करोड़ टीके का लक्ष्य समय से पहले पूरा कर लेने के बाद अब मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों से महामारी में लडऩे के लिए सहयोग मांगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी गांवों के प्रधानों को चि_ी भेजी है। उन्होंने कई राज्यों में कोविड-19 की नई किस्म ‘डेल्टा प्लस’ संक्रमण के मरीजों के सामने आने के मद्देनजर राज्य स्तरीय चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाहकार समिति को इस संबंध में आवश्यक रणनीति तय करने को कहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सीमा से लगे प्रदेश में डेल्टा प्लस किस्म की पुष्टि को देखते हुए करीब के जिलों से सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू, लखनऊ में जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश भर के ग्राम प्रधानों को गुरुवार को भेजी गई चि_ी में मुख्यमंत्री ने उनसे टीकाकरण के लोगों को जागरूक करने और अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना काल के दौरान ग्राम सभाओं के योगदान पर धन्यवाद देते हुए तीसरी लहर की आशंका के चलते विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं। चि_ी में मुख्यमंत्री ने अपने अपने गांवों के सभी लक्षण युक्त बच्चों को दवाई की किट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि सरकार ने जून के महीने में एक करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य रखा था जिसे एक सप्ताह पहले ही गुरुवार को प्राप्त कर लिया गया है। प्रदेश में 21 से 30 जून तक हर दिन कम से कम 6 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया था। बीते दिन 7.84 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया जिसमें से 5.27 लाख लोग केवल 18 से 44 साल की उम्र के थे। अब तक प्रदेश में 2 करोड़ 80 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अगले महीने से हर दिन प्रदेश में कम से कम 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाए।
अपर मुख्य सचिव के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 308 संक्रमित व्यक्तियों का सफल उपचार करके घर भेजा गया है। प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 3,552 रह गई है।

First Published : June 24, 2021 | 11:45 PM IST