Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी, कई राज्यों में ट्रेनें और फ्लाइट कैंसिल

मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर के समय में चक्रवाती तूफान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 05, 2023 | 8:44 AM IST

Cyclone Michaung Update: चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ आज दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु तटों से टकरा सकता है। तूफान को लेकर मौसम विभाग ने कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया है। मिचौंग का असर आज तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और पुडुचेरी में दिखेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग’ पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण आंध्र प्रदेश के दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया। इसके लगभग उत्तर की ओर समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब बढ़ने की संभावना है।

बता दें, मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर के समय में Cyclone Michaung नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Cyclone Michaung: तूफान मिगजॉम से थम गया चेन्नई, MSME को लगा तगड़ा झटका

दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों के पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान “मिचौंग” (जिसे मिगजौम कहा जाता है) पिछले 06 घंटों के दौरान 07 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा और 5 दिसंबर को 02:30 बजे IST पर केंद्रित था।

First Published : December 5, 2023 | 8:44 AM IST