फिल्म सिटी के साथ ओटीटी के लिए डेटा केंद्र भी बनेगा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 1:26 AM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में 1,000 एकड़ में आधुनिक फिल्म सिटी और इन्फोटेनमेंट जोन बनाएगी। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। प्रस्तावित फिल्म सिटी पर जल्दी ही काम शुरू होगा। बॉलीवुड की दो दर्जन से ज्यादा हस्तियों ने प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बातचीत की जिनमें अनुपम खेर, परेश रावल, उदित नारायण, नितिन देसाई, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अशोक पंडित, सतीश कौशिक सहित जैसे अनेक दिग्गज शामिल थे। इससे पहले रविवार को मशहूर बॉलीवुड फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने मुख्यमंत्री से राजधानी में मुलाकात की और फिल्म सिटी की संभावनाओं पर बातचीत की थी।
फिल्मकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आधुनिक फिल्म सिटी और इन्फोटेनमेंट जोन की स्थापना का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इसे सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इन्फोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए। आने वाला समय ओटीटी व मीडिया स्ट्रीमिंग का है। इसके लिए उच्च क्षमता वाले विश्वस्तरीय डेटा केंद्र की स्थापना भी इन्फोटेनमेंट जोन में की जाएगी। बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर ने प्रस्तावित फिल्म सिटी के संबंध में एक प्रस्तुतिकरण भी दिया। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे सेक्टर-21 में लगभग 1,000 एकड़ भूमि पर इसका विकास होगा। इसमें 220 एकड़ कमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा। यह मथुरा-वृंदावन से 60 और आगरा से 100 किमी की दूरी पर है। यहां फिल्म सिटी के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे के साथ-साथ 35 एकड़ में फिल्म सिटी पार्क भी विकसित करेंगें। यह क्षेत्र रेल और सड़क परिवहन से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। एशिया का सबसे बड़ा जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समीप ही है। यह भी शीघ्र तैयार हो जाएगा। 
फिल्म निर्माता रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने कहा कि भारत में अब भी एनिमेशन उद्योग नहीं है। आज की फिल्मों में इसका बड़ा असर है। प्रदेश में अगर इस दिशा में कोशिश हो तो काफी सुविधा होगी। 

First Published : September 23, 2020 | 12:47 AM IST