दिल्ली सरकार ने कारोबारियों के लिए ‘दिल्ली बाजार’ नाम से एक पोर्टल बनाने की घोषणा की है। इस पोर्टल पर कारोबारी व सेवा प्रदाता अपने उत्पाद व सेवा प्रदर्शित कर सकेंगे और ग्राहक इन्हें खरीद सकेंगे। इस पोर्टल के अगले साल अगस्त तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली के कारोबारियों व उद्योपतियों का काम बढ़ाने के लिए एक नई पहल करने जा रहे हैं। हम ‘दिल्ली बाजार’ नाम से वेबसाइट तैयार कर रहे हैं, जिसमें दिल्ली के हर उद्योगपति, हर छोटी-बड़ी दुकान, हर सेवा प्रदाता और पेशेवर को स्थान मिलेगा। दुकान वाला अपने हर उत्पाद को दिल्ली बाजार पोर्टल पर प्रदर्शित कर सकता है। इस पोर्टल पर वर्चुअल बाजार तैयार किए जा रहे हैं। जैसे दिल्ली में खान मार्केट है। इस पोर्टल पर भी एक खान मार्केट होगी, जो खान मार्केट का हूबहू होगी। इसी तरह लाजपत नगर, सरोजिनी नगर,चांदनी चौक, सदर बाजार, हौजखास बाजार समेत डीडीए की छोटी-छोटी कालोनियों के अंदर जो बाजार हैं, वे भी इस पोर्टल के अंदर होंगे। आप इस पोर्टल के जरिये उस बाजार के अंदर जा सकते हैं और उस दुकान से कुछ खरीदारी करनी है, तो उस दुकान पर जाकर सामान की खरीदारी कर सकते हैं। पोर्टल पर जाकर कोई भी उत्पाद टाइप कर खोज सकेंगे। उत्पाद बेचने वाली सारी दुकानें भी प्रदर्शित हो जाएंगी।
केजरीवाल ने कहा कि पोर्टल पर स्थानीय बाजारों में दुकानों और उन पर बिकने वाले सामानों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। इस पोर्टल के जरिये हम सामानों की किस्म-किस्म के आभासी प्रदर्शनी कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के ऊपर किसी भी दुकान के अंदर जाकर उसकी सारी दुकान खंगाल सकते हैं और उसके सारे उत्पाद देख सकते हैं। इस पोर्टल को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसके अगले साल अगस्त महीने तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है।