दिल्ली सबसे हरा-भरा शहर दुनिया में 63वें स्थान पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:38 AM IST

संपत्ति सलाहकार नाइट फ्रैंक के एक अध्ययन के अनुसार, दिल्ली भारत में रियल एस्टेट के लिए सबसे हरा-भरा या हरित शहर है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसका स्थान 63वां है। लंदन, शंघाई, न्यूयॉर्क, पेरिस और वाशिंगटन डीसी रियल एस्टेट के लिए दुनिया के शीर्ष पांच हरित शहरों हैं। नाइट फ्रैंक ने एक बयान में कहा- विश्व स्तर पर 63वें स्थान पर दिल्ली भारत में रियल एस्टेट के लिए सबसे हरा-भरा शहर है। चेन्नई वैश्विक स्तर पर 224वें, मुंबई 240वें, हैदराबाद 245वें, बेंगलूरु 259वें और पुणे 260वें स्थान पर है। अपने शोध में, सलाहकार कंपनी ने 286 शहरों को कई कारकों पर मापा, जैसे कि अच्छी तरह से विकसित सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क, शहरी हरित स्थान और उच्च संख्या में हरित भवन। 

नाइट फ्रैंक ने यह भी कहा कि भारत को 2022 में रियल एस्टेट के क्षेत्र में विदेशों से 2.5 अरब डॉलर का निवेश मिलने का अनुमान है। 2022 में विदेशों से रियल एस्टेट निवेश के लिए अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड शीर्ष गंतव्य बनने जा रहे हैं। नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा कि हाल के दिनों में संरचनात्मक सुधारों की एक शृंखला से देश के रियल एस्टेट क्षेत्र ने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। 

First Published : September 29, 2021 | 11:56 PM IST