दिल्ली-पंतनगर नियमित उड़ान के लिए डेक्कन से बातचीत

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:04 PM IST

उत्तराखंड सरकार ने डेक्कन एविएशन से कुमाऊं क्षेत्र में पंतनगर हवाई अड्डे ने नियमित उड़ान भरने के लिए कहा है। साथ ही सरकार ने जैगसन एयरलाइंस के लिए सब्सिडी की सुविधा खत्म करने की घोषणा भी की है।


यह घोषणाएं पंतनगर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा नए रनवे का निर्माण कार्य पूरा करने के मद्देनजर की गई है।पंतनगर का नया रनवे 4,500 फीट लंबा है और इसके आधुनिकीकरण पर कुल 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नागर विमानन सचिव पी सी शर्मा ने बताया कि ‘हमने जैगसन एयरलाइंस को दी जा रही सब्सिडी को आने नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।’ 


पंतनगर में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने के साथ ही दिल्ली के लिए नियमित उड़ान की मांग भी बढ़ी है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने एएआई से रनवे के आधुनिकीकरण के लिए कहा था। राज्य सरकार ने इस बीच जैगसन एयरलाइंस को नियमित उड़ान शुरू करने के लिए तैयार भी कर लिया।


शर्मा ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे का विस्तार पूरा हो चुका है, इसलिए सरकार जॉगसन के लिए सब्सिडी का विस्तार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब यह जैगसन पर है कि वह पंतनगर के लिए नियमित उड़ान जारी रखती है या नहीं। उन्होंने बताया कि सरकार पंतनगर से दिल्ली की नियमित उड़ान के लिए डेक्कन एयरलाइंस से बातचीत कर रही है। शर्मा ने कहा कि ‘हमने इस बारे में डेक्कन से बातचीत की है।’


जौली ग्रांट हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण और विस्तार कार्य पूरा होने के बाद डेक्कन 30 मार्च से देहरादून से दिल्ली के लिए अपनी नियमित उड़ान को फिर से बहाल करने जा रही है। एएआई ने देहरादून स्थित जौली ग्रांट हवाई अड्डे का आधुनिकीकरण किया है और यहां से बोइंग 737 और एयरबस 320 श्रेणी के विमान उड़ान भर सकते हैं। इस कार्य पर करीब 100 रुपये का निवेश किया गया है। हवाई अड्डे पर रात में लैंडिंग की सुविधा भी है। नई तैयार हुई हवाई पट्टी 7 किलोमीटर लंबी और 150 मीटर चौड़ी है।

First Published : March 26, 2008 | 11:25 PM IST