दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली वृद्धि दर ने रफ्तार पकड़ ली है। मई महीने में जीएसटी वसूली वृद्धि दर करीब 48 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि मूल्य के लिहाज से मई में अप्रैल की तुलना में जीएसटी वसूली में गिरावट आई। राजस्थान को छोड़कर बाकी पड़ोसी राज्यों की तुलना में दिल्ली में सबसे ज्यादा जीएसटी वसूली में वृद्धि हुई। दिल्ली में अप्रैल में रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह हुआ था और मई में अब जीएसटी वसूली दर में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई।
दिल्ली सरकार को मई महीने में करीब 2,050 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 48 फीसदी ज्यादा है। हालांकि वसूली में इतनी वृद्धि दर की वजह पिछले साल अप्रैल में आर्थिक गतिविधियां सुस्त रहने से बहुत कम जीएसटी वसूली होना है। अप्रैल महीने में दिल्ली सरकार को रिकॉर्ड करीब 2,900 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह हुआ था, जो पिछले साल अप्रैल से 16 फीसदी अधिक है। मई में अप्रैल की तुलना में जीएसटी संग्रह करीब 30 फीसदी कम है।