राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर में पर्यटन विकास तथा वर्ष 2025 तक यहां की आबादी 50 लाख के लगभग होने की संभावनाओं को देखते हुए दिल्ली जयपुर के बीच एक तीव्र गति की ट्रेन चलाने की मांग की है।
उन्होंने भविष्य की जरुरतों को देखते हुए शिवदासपुरा में एक नया रेलवे स्टेशन बनाने की संभावनाएं तलाश करने पर जोर दिया है। राजे रेलवे बोर्ड के सदस्य (अभियांत्रिकी) की अगुवाई में आए उच्चाधिकारियों से चर्चा कर रही थी।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जयपुर देश के तेजी से विकसित हो रहे शहर के रुप में उभर रहा है। गुलाबी नगर में सेज, बीपीओ, विशेषज्ञ सुविधाओं से युक्त अस्पतालों, मेडिसिटी, उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थाओं तथा टाऊनशिप आने तथा वर्ष 2025 तक इसकी जनसंख्या 50 लाख तक पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए नया मास्टर प्लान बनाया जा रहा है जिसमें रेलवे से जुड़ी भविष्य की आवश्यकताओं को भी समाहित करना है।
आज जहां 80,000 रेल यात्री है वहीं इनकी संख्या बढकर 2 लाख होने का अनुमान है। इसे देखते हुए भविष्य में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के सुदृढीकरण की आवश्यकता है।
राजे ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि कल से प्रारम्भ हो रहे मुख्यमंत्री सर्वजन सम्बल महाअभियान के शिविरों में पहुंचकर उनका निरीक्षण करें। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश में 2 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले इस महाअभियान के दौरान 9,184 पंचायतों में 2 हजार शिविर लगाए जाएंगे।
बारिश से फसल नष्ट
राजस्थान में कई स्थानों पर तेज आंधी के बाद बारिश होने से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। इसके अलावा फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जयपुर में आज करीब 5 मिमी वर्षा हुई। प्रदेश में सबसे अधिक 7. 8 मि मी वर्षा जयपुर में दर्ज की गई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जयपुर अजमेर कोटा समेत कई संभागों में तेज हवा के बाद बारिश होने के समाचार है। तेज अंधड की बजह से कई स्थानों पर विज्ञापन होडिंग गिर गए। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बारिश और तेज अंधड की बजह से जयपुर के कई हलाकों में विद्युत आपूर्ति में व्यवधान पैदा हुआ। इधर बारिश से किसानों की फसले खराब होने से किसानों के चेहरे मुरझा गए।
राज्य के हजारों किसानों की फसल पाले और शीत लहर से खराब होने की मार झेल रहे किसानों की हालत इस बारिस ने और खराब कर दी है।मौसम विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर के अलावा बूंदी में तीन मि मी बीकानेर और अजमेर में एक एक मि मी वर्षा दर्ज की गई। उन्होंने आगामी चौबीस घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।