हाईटेक डगर पर चलेगी धारावी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:36 AM IST

अब धारावी में भी हाईटेक शिक्षा की पहुंच होने जा रही है। दरअसल, लैंडमार्क इंटरनैशनल इंस्टीटयूट फॉर एमपॉवरमेंट (लाइफ ट्रस्ट) ने धारावी में पढ़ाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अंग्रेजी सिखाने के लिए ‘इंग्लिश डीवीडी’ बनाई है।
लाइफ ट्रस्ट ने अभी दो महीने के लिए इसे परीक्षण के तौर पर शुरू किया है। अगर यह योजना कारगर रहती है तो फिर इसे आगे भी ले जाया जा जाएगा। इस परियोजना की सफलता के बाद ट्रस्ट इसके तहत 950 शिक्षकों को प्रशिक्षण देगी।
आंगनबाड़ी योजना 6 साल तक के बच्चों के समूचित विकास के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की है। इस योजना का लक्ष्य ग्रामीण, कबायली और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के सही विकास में मदद करना है। ट्रस्ट ने अंग्रेजी सीखना आसान करने के लिए डीवीडी बनाई हैं।
लाइफ ट्रस्ट की प्रबंधक ट्रस्टी पूनम लालवानी ने बताया, ‘फिलहाल हम बांद्रा और धारावी की झुग्गी झोपड़ियों में लगभग 475 आंगनबाड़ियों का संचालन करते हैं। इसके तहत हम 950 शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हैं।’
लाइफ ट्रस्ट फिलहाल मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु से अपना परिचालन करती है। इस योजना के तहत शिक्षकों को अंग्रेजी का प्रशिक्षण देने के बाद उनकी लिखित और मौखिक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा से प्राप्त परिणामों से यह पता लगाया जा सकेगा कि परियोजना कितनी असरदार साबित हुई है और यह नई तकनीक कितनी कारगर रही है।

First Published : April 21, 2009 | 8:25 AM IST