इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने बुधवार को रायपुर का दौरा किया।
समिति इस बात की जांच करने आई थी कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन किया जा सकता है या नहीं।
इस समिति में आईपीएल टूर्नामेंट के निदेशक धीरज मल्होत्रा, दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुनील देव और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पिच समिति के अध्यक्ष दलजीत सिंह मौजूद थे।
सदस्यों ने बताया, ‘राज्य सरकार के अनुरोध को देखते हुए आईपीएल आयोजकों ने तीन सदस्यीय समिति भेजी है ताकि रायपुर में मैचों के आयोजन की संभावनाएं तलाशी जा सकें।’ सदस्य यहां से लौटने के बाद बोर्ड और संचालन परिषद को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे ताकि मैचों के आयोजन को लेकर आखिरी फैसला लिया जा सके। मल्होत्रा ने बताया कि पिच, ग्राउंड और स्टेडियम का कुछ काम बाकी है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (सीएससीए) से अधूरे काम को 15 दिनों में पूरा करने को कहा गया है ताकि यहां आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा सके। समिति के सदस्यों ने बताया कि आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने इस मसले पर पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह से चर्चा कर ली है, जिन्होंने खिलाड़ियों और आयोजकों को मैचों के दौरान पूरी सुरक्षा देना का आश्वासन दिया है।
सीएससीए के पिच विशेषज्ञ राजेश सिंह परिहार के मुताबिक की रायपुर के बाहरी हिस्से में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 90 गज ग्राउंड में 9 पिचें हैं। उन्होंने बताया, ‘ये पिचें अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के सभी मानकों पर खरी उतरती हैं।’ उन्होंने कहा कि अगर कुछ सुधार की जरूरत है भी तो उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।