पंचकूला में बनेगी डीएलएफ की अगली एकीकृत टाउनशिप

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:41 PM IST

नई दिल्ली स्थित डीएलएफ गु्रप आने वाले दिनों में चंडीगढ़ में अपनी उपस्थिति को और सशक्त करेगी।


कंपनी चंडीगढ़ के पंचकूला में अपनी गार्डन सिटी योजना के  साथ आने की योजना बना रही है। इस योजना के लिए कंपनी ने 200 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का लक्ष्य साधा है। इसके लिए 34 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है। देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक डीएलएफ ने चंडीगढ़ में 240 करोड़ रुपये का निवेश करके 12.4 एकड़ जमीन में एक आईटी पार्क को निर्मित किया है।


वैसे तो डीएलएफ गार्डन योजना रिहायशी मकानों को बनाने के लिए है। इन मकानों में 2,3 और 4 बेडरुम हाल किचन (बीएचके)वाले अपार्टमेंट होंगे। 2 बीएचके वाले फ्लैट 1250 वर्गफीट, 3 बीएचके वाले फ्लैट  1550 से 2050 वर्गफीट में और 4 बीएचके वाले फ्लैट 2250 वर्गफीट से 2550 वर्गफीट के मध्य बनाए जायेंगे। डीएलएफ के अधिकारी ने इस बात की पुष्टी करते हुए बताया कि इस योजना के लिए पंचकूला में राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के पास 34 एक ड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।


आने वाले कुछ दिनों के भीतर इस योजना पर काम भी शुरु हो जाएगा। कंपनी ने इस जमीन के लिए 1.14 करोड रुपये की रकम अदा की है। डीएलएफ के  अधिकारियों का कहना है कि कंपनी हरियाणा सरकार से लाइसेंस प्राप्त होने का इंतजार कर रही है। यह लाइसेंस इस महीने के अंत तक मिल जाएगा। इसके बाद कंपनी पंचकूला में टाउनशिप निर्माण के कार्य को शुरु कर देगी।


इस टाउनशिप में घरों के अलावा स्कूल व क्लब हाउस की भी व्यवस्था भी रहेगी। टाउनशिप में स्कूल की व्यवस्था के लिए डीएनएनफ ने विजय इंटरनेशनल स्कूल और इडोकॉम से साझेदारी भी की है। इसके अलावा इस टाउनशिप में अस्पताल भी होगा। यह अस्पताल फ ोर्टिस या वॉकहार्ट द्वारा स्थापित किया जाएगा।इस बीच आ रहीं खबरों के मुताबिक डीएलएफ मोहाली के करीब मुल्लानपुर में करीब 400 एकड़ जमीन हासिल करने की कोशिश कर रही है।


इस परियोजना के लिए करीब एक करोड़ रुपये का निवेश किए जाने का अनुमाना है।  एकीकृत टाउनशिप के अलावा डीएलएफ ने इस क्षेत्र में एक प्लॉट टाउनशिप का विकास करने की पेशकश भी की है। पंजाब में भी कंपनी ने लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में रिटेल परियोजनाओं के विकास में रुचि जाहिर की है।

First Published : April 15, 2008 | 11:26 PM IST