कोलकाता म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (केएमसी) ने विभिन्न राजनीतिक दलों और पुलिस इंचार्ज को एक चिट्ठी भेजी है, जिसमें सार्वजनिक स्थलों और सरकारी संपत्तियों को चुनाव के वक्त पोस्टरों और चुनाव सामग्रियों से पाटने से रोका जा सके।
केएमसी के महापौर विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के तहत सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा और सुरक्षित रखने के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों और पुलिस थानों को सूचित किया जा रहा है।