पूर्वी-पश्चिम मेट्रो परियोजना 2014 तक होगी पूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:01 AM IST

करीब 13.77 किमी लंबी पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर परियोजना का काम 2014 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसी परियोजना के तहत हावड़ा नदी के नीचे से होकर गुजरने वाले मेट्रो का विकास किया जा रहा है जो अपने तरह की पहली परियोजना होगी।
इस पर कुल खर्च 4874.58 करोड़ रुपये आएगा। इसमें से राज्य सरकार 1,452.58 करोड़ रुपये और केंद्र सरकार 1,169 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देगी। राज्य सरकार ने जापान इंटरनैशनल को-ऑपरेशन एजेंसी से बाकी बचे 2,253 करोड़ रुपये की रकम लंबी अवधि के ऋण के तौर पर ली है।
यह भूमिगत कॉरिडोर हावड़ा स्टेशन से होकर हुगली नदी के 60 फीट नीचे से होकर गुजरेगी। मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने बताया, ‘कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (केएमआरसी) में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की बराबर इक्विटी हिस्सेदारी है।’

First Published : February 23, 2009 | 9:37 PM IST