कोलकाता स्थित सूचना तकनीक क्षेत्र की कंपनी एकलेरिस ने कुशल मानव श्रम का विकास करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालयों के साथ साझा करना शुरु किया है।
एकलेरिस के प्रंबध निदेशक कल्याण कर ने बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक सेमिनार में कहा कि ‘पिछले साल हमने वर्द्धमान विश्वविद्यालय के साथ मिलकर 28 छात्रों को नौकरी प्रदान की थी।
हम विश्वविद्यालयों के साथ इस तरह के गठजोड़ की संख्या को बढ़ाना चाहते है ताकि इससे कारोबार को बढ़ाया जा सके और कर्मचारी पहले दिन से ही काम की शुरुआत कर सकें।’ कर ने बताया कि हमने पहले से ही उत्तरी बंगाल विश्वविद्यालय के 15 छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया है और इन्हें अपने सिलिगुड़ी कैंपस में नौकरी भी दी है। यह कर्मचारी आने वाले नए कर्मियों को संगठन की संस्कृति और काम करने के तरीके को समझाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने का काम भी करेंगे।
एकलेरिस ने पिछले साल वर्द्धमान विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों को तीन महीने का निशुल्क प्रशिक्षण दिया था। इस प्रशिक्षण में शुरु के दो महीने प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्वविधालय कैंपस में और अंतिम महीने प्रशिक्षण कार्यक्रम एकलेरिस ने अपने कैंपस में संचालित करवाया था।