एम्मार को नए साथी की तलाश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:01 AM IST

चंडीगढ़ के पास मोहाली में हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए रियल एस्टेट कंपनी एम्मार जल्द ही किसी भारतीय निर्माण कंपनी से हाथ मिलाने वाली है।


एम्मार का यह प्रोजेक्ट 3000 एकड़ में फैला हुआ है। एम्मार एमजीएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम रात्ताजी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि लेटॉन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) प्राइवेट लि. किसी वजह से परियोजना के काम को समय पर पूरा नहीं कर सकी है।

लेटॉन परियोजना के निर्माण पश्चात काम को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि इस लिए एम्मार जल्द ही किसी नई निर्माण कंपनी के साथ गठजोड़ करेगी। उन्होंने संभावित कंपनी के बारे में किसी तरह का ब्यौरा देने से इनकार किया।

First Published : June 17, 2008 | 10:14 PM IST