पश्चिम बंगाल में रोजगार निदेशालय एक ऐसी वेबसाइट तैयार कर रहा है जिसमें राज्य में प्रशिक्षित श्रमिकों का पूरा ब्यौरा होगा।
वेबसाइट पर रोजगार निदेशालय में पंजीकृत लोगों की पूरी जानकारी होगी। इन आंकड़ों का इस्तेमाल कारपोरेट कंपनियां भर्ती के लिए कर सकेंगी।
प्रदेश के श्रम मंत्री अनादि साहू ने बताया कि किसी भी राज्य सरकार की योजना के तहत प्रशिक्षण पाने या रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराने वाले कामगारों की 8वीं कक्षा और उससे ऊपर की पूरी शिक्षा का विवरण वेबसाइट पर होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने कुशलता विकास योजना के बजट को 5 करोड़ रुपये सालाना से बढाकर 30 करोड़ रुपये सालाना कर दिया है। राज्य में प्रशिक्षण के लिए करीब 280 विषयों का चयन किया गया है और करीब 500 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संस्थानों की छंटनी की गई है।
राज्य सरकार अंग्रेजी बोलने, कम्प्यूटर हार्डवेयर, प्लंबिंग और इलेक्ट्रानिक रिपेयरिंग जैसे पाठयक्रमों पर आने वाले खर्च का 50 प्रतिशत स्वयं वहन करेगी। साहू ने दावा किया कि इस साल सितंबर से अभी तक राज्य सरकार 5,000 युवाओं को प्रशिक्षण दे चुकी है और इस साल करीब 50,000 लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स जैसी कारपोरेट कंपनियों को भर्ती के लिए लंबी प्रक्रिया अपनानी पड़ती है जबकि निदेशालय की बेवसाइट से उनका काम काफी आसान हो जाएगा। मौजूदा नामों को वेबसाइट पर आने में करीब 3 से 4 महीने का समय लगेगा और इसे लगातार अपडेट किया जाता रहेगा। श्रम मंत्री ने कहा कि विभाग विभिन्न उद्योग संघों के साथ गठजोड़ के लिए भी बातचीत कर रहा है।
इस सिलसिले में बंगाल नेशनल चैंबर्स ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीएनसीसीआई) से विभिन्न जिलों में उद्यमिता विकास के लिए कार्यशाला आयोजित करने के लिए बातचीत की जा रही है। इसके अलावा महानिदेशालय रोजगार कार्यालय में नौकरी की तलाश करने वालों की नई सूची भी तैयार कर रहा है। ऐसे लोग जो रोजगार पा चुके हैं या सरकारी नौकरी पाने की अधिकतम उम्र को पार कर चुके हैं, उनके नामों को सूची से हटाया जा रहा है।
इस कवायद के बाद रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 77 लाख से घटकर 55 लाख रह गई है। साहू ने बताया कि इस सूची से अभी और नामों को हटाया जा सकता है क्योंकि कई लोगों ने निजी क्षेत्र में नौकरी कर ली है या किसी और काम में लग गए हैं। विभाग प्रत्याशियों को पत्र भेजकर उनके बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करेगा।