खाली पड़े होटलों के कमरे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:32 PM IST

होटल उद्योग के लिए बुरे दिन खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। महंगे और सुविधा युक्त होटलों का मुनाफा खासतौर पर घटने की आशंका है।


इनमें पांच सितारा डीलक्स होटल और पांच सितारा होटल भी शामिल हैं और यहां खाली पड़े कमरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

क्रिसिल रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक होटल के कारोबार में सेंध लगने की वजह एक तो कमरों की मांग में आई कमी है और दूसरा यह कि विभिन्न शहरों में बड़ी तेजी से नए नए होटल खुलते जा रहे हैं।

इस रिपोर्ट में 12 शहरों को शामिल किया गया जिनमें आगरा, अहमदाबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, एनसीआर, पुणे समेत कुछ दूसरे शहर भी हैं।

इस शोध में पाया गया कि जहां पिछले कुछ सालों में होटल का कारोबार काफी फल फूल रहा था, वहीं इस बार कारोबार में जबरदस्त गिरावट आई है।

वर्ष 2008-09 में अब तक होटलों के कमरे जितने खाली रहे हैं, उतना पिछले एक दशक में कभी भी देखने को नहीं मिला है।

First Published : January 20, 2009 | 8:50 PM IST