बिलासपुर में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:41 AM IST

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर कस्बे को जल्द ही एक इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाएगा। केंद्र सरकार ने इस कस्बे में इंजीनियरिंग कॉलेज को मंजूरी दे दी है। 
इस कॉलेज को एनटीपीसी और नैशनल हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) संयुक्त उपक्रम के तहत बनाएगी। इस कॉलेज में पनबिजली परियोजनाओं को ध्यान में रखकर पाठयक्रम तैयार किया जाएगा।
राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बताया, ‘इस बारे में केंद्र ने कल ही अधिसूचना जारी की है और इस परियोजना के लिए 75 करोड़ रुपये का अनुदान भी दिया है। इस कॉलेज के साथ ही राज्य में 5 नए पॉलिटेक्नीक कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे।’
पिछले 6 महीनों से राज्य में सूखे के हालात पर धूमल ने कहा, ‘ लंबे समय से कम बारिश होने के कारण नीची पहाड़ियों पर गेहूं की पूरी फसल खराब हो गई है। केंद्र सरकार को इस क्षेत्र के किसानों को राहत देनी ही पड़ेगी।’

First Published : April 25, 2009 | 1:49 PM IST