देहरादून में लीजिए बर्फ पर फिसलने के मजे

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:05 PM IST

उत्तराखंड सरकार देहरादून में एक कृत्रिम आइस स्केटिंग रिंक बनाने का फैसला किया है। स्केटिंग रिंक के इस साल दिसंबर तक तैयार होने की उम्मीद है।


राज्य के पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि ‘राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम देहरादून में एक कृत्रिम आइस स्केटिंग रिंक बनाने जा रहे हैं। स्केटिंग रिंक दिसंबर 2008 तक बन कर तैयार हो जाएगा और इसका इस्तेमाल खेलकूद के लिए भी किया जाएगा।’

इस परियोजना की लागत 56 करोड़ रुपये है और इसके लिए केन्द्र सरकार वित्तीय मदद दे रही है। इसके अलावा दुबई स्थित एक कंपनी उत्तराखंड में 150 करोड़ रुपये की लागत से एक होटल बना रही है। सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर तैयार हो रही इस योजना को 2010 तक पूरा किया जाएगा।

चालू वित्त वर्ष के दौरान राज्य सरकार ने पर्यटन के विकास के लिए 92 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। कुमायुं मंडल विकास निगम जुलाई से सितंबर और नवंबर से दिसंबर के दौरान उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों को यात्रा पैकेज में 40 प्रतिशत की छूट देगा।

First Published : August 23, 2008 | 4:01 AM IST