हर घर को तोहफे में मिलेंगे सीएफएल बल्ब

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:43 PM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बिजली की बचत के इरादे से प्रत्येक परिवार को मुफ्त में 4 सीएफएल बल्ब देने की घोषणा की है।


इस आशय की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने 61वें हिमाचल दिवस समारोह के दौरान की। इस समारोह का आयोजन हमीरपुर जिले के कंजियन गांव में किया गया था। योजना का नाम ‘अटल बिजली योजना’ होगा।


धूमल ने कहा कि ‘अटल बिजली बचत योजना के तहत प्रत्येक परिवार को मुफ्त में 4 सीएफएल बल्ब दिए जाएंगे। इसके लिए 80 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।’ उन्होंने कहा कि ‘वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से पहले राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में पुराने बिजली उपकरणों को हटाकर उनकी जगह ऊर्जा की बचत करने वाले उपकरण लगाए जाएंगे।’

First Published : April 16, 2008 | 10:09 PM IST